सूरजपुर: ओड़गी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के 3 मामले सुलझाए…4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर: ओड़गी थाना पुलिस ने चोरी की लगातार वारदातों से परेशान जनता को बड़ी राहत दी है. पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों का खुलासा कर एक बाल अपचारी सहित 4 आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल, नगदी और घरेलू सामान बरामद हुआ है.

पहला केस– आटा चक्की में सेंधमारी

ग्राम खर्रा निवासी लोकेन्द्र गुर्जर ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रात में आटा चक्की बंद करने के बाद सुबह पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा है और अंदर से 80 किलो चावल और ग्रेंडर मशीन गायब हैं.

दूसरा केस– दुकान से 35 हजार उड़ाए

इसी गांव के रामनारायण उर्फ ललन ने 19 अगस्त की रात का वाकया बताया. वे भजन में शामिल होने गए थे. लौटे तो पाया कि दुकान अस्त-व्यस्त है और ₹35 हजार नगदी समेत सामान चोरी हो गया है.

तीसरा केस– बाइक गायब

ओड़गी निवासी सोनू राम पाल की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल 28 अगस्त की रात घर के बाहर से चोरी हो गई. सुबह देखा तो बाइक का कहीं पता नहीं था.

पुलिस की दबिश, तीन आरोपी धराए

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जांच में संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों सुनील सिंह (20), अंकित सिंह (21), बाबूलाल राजवाड़े (27) सभी ग्राम खर्रा निवासी को पकड़ा. पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदातें कबूल कर लीं. उनकी निशानदेही पर 80 किलो चावल, ग्रेंडर मशीन, ₹14,100 नगद और चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाइल बरामद हुआ.

बाल अपचारी से बाइक बरामद

बाइक चोरी मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा. उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने बरामद बाइक के साथ उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया.

टीम की मेहनत रंग लाई

कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओड़गी फर्दीनंद कुजूर के नेतृत्व में हुई. टीम में प्रधान आरक्षक उदय सिंह, रामाधीन श्यामले, आरक्षक नीरज सिंह, भोला राजवाड़े, हेमंत सिंह और निर्मल राजवाड़े सक्रिय रहे.

Advertisements
Advertisement