देश में GST कटौती इस समय सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. केंद्र सरकार ने 3 सितंबर 2025 की रात को नए GST स्लैब को मंजूरी दे दी है. इसमें कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा. इसका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि अब कारें पहले से सस्ती हो जाएंगी. इसी वजह से मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कार Wagon R करीब 67,000 तक सस्ती हो सकती है.
Wagon R कितनी सस्ती होगी?
दरअसल, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने खुद बताया कि GST कटौती से Wagon R की कीमत में अच्छी-खासी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि Wagon R की कीमत में 60,000 से 67,000 रुपये तक की कटौती हो सकती है. वहीं, छोटी कारों में Alto की कीमत भी 40,000 से 50,000 रुपये तक कम होने का अनुमान है. इसका मतलब है कि ग्राहक अब कम दाम में वही पॉपुलर कारें खरीद पाएंगे. इससे न केवल लोगों को फायदा होगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री भी बढ़ने लगेगी.
छोटे और बड़े वाहनों पर नया GST नियम
GST काउंसिल ने छोटी कारों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है. इसमें 1200cc तक के इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें आती हैं. वहीं, 1200cc से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब 40% GST लगेगा. पहले इन गाड़ियों पर GST के अलावा 22% सेस भी लगता था, जिससे कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था. अब यह घटकर 40% हो जाएगा.
कार मार्केट पर असर
भार्गव का मानना है कि GST कटौती से कार मार्केट में नई जान आएगी. उन्होंने कहा कि छोटी कारों का मार्केट जो घट रहा था, अब उसमें 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही, पूरे पैसेंजर कार मार्केट में 6-8% तक की ग्रोथ होने का अनुमान है. इसके अलावा, ब्याज दरों में कमी और इनकम टैक्स में मिले फायदे से ग्राहकों के पास ज्यादा पैसा बचेगा.
लग्जरी कारों पर भी फायदा
नए GST स्लैब का असर केवल छोटी कारों तक सीमित नहीं रहेगा. बड़ी और लग्जरी कारों पर भी ग्राहकों को बचत होगी. पहले इन पर 43% से 50% तक टैक्स लगता था, जो अब घटकर केवल 40% हो जाएगा. एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार पर भी 5% का फर्क बहुत मायने रखता है.