लखीमपुर खीरी : जिले में परसपुर साधन समिति के सचिव अजय मिश्र बृहस्पतिवार से लापता हैं. उनका अब तक कोई पता नहीं चला है. उनकी बाइक शारदानगर बैराज पर खड़ी मिली. बाइक की डिग्गी में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या करने की बात कही है.
लखीमपुर खीरी जनपद में परसपुर साधन समिति (बी पैक्स) के सचिव अजय मिश्र बृहस्पतिवार को अचानक लापता हो गए. परिजनों के मुताबिक वह सुबह आठ बजे बाइक से समिति के लिए निकले थे.शाम को उनकी बाइक और मोबाइल फोन शारदानगर बैराज पर मिला. बाइक की डिग्गी में प्रपत्र के साथ सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने विभागीय दो अधिकारियों पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की बात कही है. नदी में कूदने की आशंका में एनडीआरएफ तलाश में जुटी है. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सचिव के बड़े बेटे अभिषेक मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पिता पूजा पाठ के बाद नाश्ता कर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे समिति के लिए बाइक से निकले थे. शाम छह बजे तक घर न आने पर मम्मी संगीता ने फोन किया. कॉल रिसीव नहीं हुई. दूसरी कॉल पर पुलिस ने फोन उठाया। बताया कि शारदा बैराज के पास हेलमेट, मोबाइल और चाभी मिली है. परिजन रात आठ बजे परिजन शारदानगर पहुंचे.
बाइक की तलाशी के दौरान डिग्गी में गाड़ी के कागज, पर्स और एक सुसाइड नोट मिला. मोबाइल फोन में पांच बजकर 55 मिनट पर बैराज के पास से सचिव की ली गई सेल्फी दिखी, जिससे उनके यहां आने की पुष्टि हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि वर्क लोड और कुछ विभागीय अधिकारियों के प्रताड़ित करने से पिछले तीन माह से वह परेशान थे.
समिति के लेटरपैड पर लिखा सुसाइड नोट
सहकारी समिति लिमिटेड के लेटर पैड पर सुसाइड नोट लिखा गया। जिसमें सहकारिता विभाग के एआर रजनीश प्रताप सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. एडीओ पलिया राहुल सिंह पर भी आरोप लगाए. लिखा है कि राहुल सिंह लाखों रुपये ले चुके हैं। तीन दिन से जांच के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहे हैं। ऐसी स्थिति में नौकरी करना मुश्किल है. सुसाइड नोट में लिखा कि यदि में कुछ करता हूं तो इसके लिए उपरोक्त दोनों अधिकारी दोषी होंगे. आगे लिखा कि एआर रजनीश प्रताप सिंह और एडीओ राहुल सिंह पर एफआईआर दर्ज की जाए. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एनडीआरएफ बुलाने में हीलाहवाली का आरोप
परिजन और पुलिस ने बैराज के सीसीटीवी कैमरे देखे। फुटेज में बैराज के गेट न. 15 के पास सचिव टहलते नजर आए। आगे की फुटेज नहीं दिख सकी। परिजन ने अनहोनी की आशंका जताई. नदी में तलाश के लिए एनडीआरएफ बुलाने की मंगाने की। आरोप है कि एसओ और एसडीएम ने शुरुआत में हीलाहवाली की. बताते हैं कि मौके पर मौजूद कुछ सत्ता दल के नेताओं के दबाव में एनडीआरफ पहुंची और तलाश शुरू की, पर शाम तक कुछ पता नहीं लग सका.
पेट्रोल पंप पर गए थे अजय
खीरी पीलीभीत उपनिवेशन संघ पेट्रोल पंप के मैनजर कृष्णा शुक्ल ने बताया कि बृहस्पतिवार को सचिव अजय सुबह आठ बजे के बाद आए थे। हालचाल पूछा और आरटीजीएस पर साइन कर चले गए। कृष्णा शुक्ल ने कहा कि अगर जरा भी भनक उन्हें लगी होती तो वह उन्हें न जाने देते.
शारदानगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नदी में तलाश जारी है. पानी अधिक होने से दिक्कते आ रही हैं. सुसाइड नोट मिला है। कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.