सीकर: बिल्डिंग ठेकेदार ने फांसी पर झूलकर दी जान, घर से 8 किलोमीटर दूर पेड़ से लटका मिला शव

सीकर: जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके के डूकिया गांव में शुक्रवार दोपहर एक युवक के फांसी पर झूलकर जान देने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डूकिया के महालक्ष्मी मंदिर के पास एक युवक पेड़ पर लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवा कर खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Advertisement1

‌मृतक युवक की पहचान महेंद्र (35) पुत्र मदनलाल रेगर निवासी वार्ड नंबर 10 खाटूश्यामजी के रूप में हुई है.  मृतक युवक बिल्डिंग ठेकेदारी का काम करता था.  वह सुबह घर से श्याम मंदिर जाने की बात कह कर निकला था. बाद में उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. मृतक युवक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement