उदयपुर: लुटकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो अपराधी पहले ही आ चुके हैं पुलिस की गिरफ्त में

उदयपुर: पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत, झडोल पुलिस ने एक बाइक लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह मामला 18 अप्रैल, 2025 को हुई एक घटना से संबंधित है, जिसमें मीठालाल नाम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली गई थी.

Advertisement1

झडोल थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि पीड़ित मीठालाल ने 20 अप्रैल, 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, जब मीठालाल अपनी मोटरसाइकिल से घर से झडोल जा रहे थे, तब उंडावेला में ललित और तीन अन्य लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी बाइक लूट ली. इस रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) और 3(5) के तहत मामला संख्या 79/25 दर्ज कर जांच शुरू की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सूचना और तकनीकी विश्लेषण का उपयोग करते हुए, मामले में शामिल एक आरोपी की पहचान की.

पुलिस टीम ने बाघपुरा थाने के सरादीत गांव के रहने वाले अशोक, पिता बाबुलाल को उसके घर से हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान, अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और बाद में उप कारागृह झडोल में भेज दिया गया.

इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने इस केस में अपनी जांच को आगे बढ़ाया है.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी फैलीराम मीणा, सहायक उप-निरीक्षक जगदीश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल सविता शामिल थे. इस टीम के प्रयासों की काफी सराहना की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त रुख को दर्शाती है.

Advertisements
Advertisement