डूंगरपुर: पुलिस पर जानलेवा हमला कर एक साल से फरार चल रहे आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिले के साबला थाना क्षेत्र के निठाउवा रोड पर होटल तूफान के पास शराब के नशे में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी को एक साल बाद साबला पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2024 को संध्याकालीन गस्त के दौरान हेड कांस्टेबल मानशंकर, कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल दिनेश, चालक गोपाल थाने से रवाना होकर साबला कस्बे में गस्त कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि निठाउवा रोड पर स्थित होटल तूफान के पास कुछ लड़के शराब पीकर आपस में हंगामा कर रहे हैं.
सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो 10 से 12 युवक शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे जिस पर हेड कांस्टेबल मानशंकर द्वारा समझाईश की तो आरोपी राकू उर्फ राजा उर्फ राकेश पुत्र नारायण मीणा निवासी मछलैया थाना निठाउवा व उसके अन्य साथियों ने मिलकर हेड कांस्टेबल और पुलिस जाब्ते के साथ मारपीट शुरू कर दी व ईट-पत्थरों से हमला कर दिया जिससे हेड कांस्टेबल एवं पुलिस जाब्ते को चोटें आई.  वहीं, आरोपियों ने सरकारी वाहन के कांच भी फोड़ दिए.
पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया. टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी राजू उर्फ राजमल पुत्र शंकर बरगोड़ निवासी मछलैया पुलिस थाना निठाउवा को अहमदाबाद गुजरात से डिटेन कर गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी रांका उर्फ राकेश सहित उसके कुल 9 साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Advertisements
Advertisement