अयोध्या में बारावफात पर निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, श्रद्धा-उत्साह और भाईचारे का दिया संदेश

अयोध्या: फैजाबाद शहर में बारावफात के अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ निकाला गया. यह जुलूस रीडगंज चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होकर आगे बढ़ा. इस जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, जिनमें युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जुलूस के दौरान अकबर अली मेजर की ओर से लंगर का आयोजन किया गया.

Advertisement1

वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शादाब खान ने मौलाना को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. चौक पर मुस्लिम युवाओं ने अपने करतब दिखाए, जिससे माहौल जीवंत और आकर्षक बन गया. अकीदतमंदों ने नात-ए-पाक पढ़ी और पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर टाट शाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना समसुल कादरी ने विशेष दुआ की. उन्होंने देश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ करते हुए लोगों से आपसी भाईचारे और एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया. फैजाबाद में निकला यह जुलूस-ए-मुहम्मदी न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि भाईचारे और इंसानियत की मिसाल भी पेश करता दिखाई दिया.

Advertisements
Advertisement