पेट्रोल पंप पर फायरिंग केस: हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

झालावाड़: शहर के मामा भांजा चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवाने और सेल्समेन पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी तथा दो अन्य बदमाश शामिल है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ के मामा भांजा चौराहा स्थित चौधरी फिलिंग स्टेशन पर झालावाड़ के हिस्ट्रीशीटर विक्की यादव उर्फ भाया उसका साथी अंकित काला एवं विक्की की पत्नी सेजल आए और पेट्रोल के पैसों को लेकर झगड़ा किया और वहां से चले गए. 

Advertisement1

कुछ देर पश्चात विक्की और उसकी पत्नी सेजल, साथी बदमाश अंकित कला और मोहसिन फिर से पेट्रोल पंप पहुंचे तथा लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया. ऐसे में सेल्समेन मुकेश ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और सेल्समेन पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल बाल बच गया और उसने ऑफिस में घुसकर अपनी जान बचाई.

गोली चलाने के बाद सभी बदमाश पेट्रोल पंप पर पिस्टल लहराऐ और धमकियां देते हुए वहां से चले गए और फरार हो गए. ऐसे में बाद में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, यहां से पुलिस ने जिंदा एवं खाली कारतूऊ बरामद कर, बदमाशों की पहचान कर उनका पीछा किया तो मुख्य आरोपीय विक्की उर्फ भाया दुर्घटना में घायल हो गया जिसकी दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं, भाया का झालावाड़ के एस आर जी अस्पताल में दाखिल करके उपचार किया जा रहा है, वहीं विक्की की पत्नी सेजल एवं साथी अंकित कला और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisements
Advertisement