बहराइच: जिले में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम चौकसाहार कोठार पुरवा खैरीघाट निवासी लालबाबू (21) शाम खेत की सिंचाई के लिए डीजल लाने बाइक से इमामगंज गए थे.
वहां से लौटते समय नानपारा-महसी मार्ग पर पुसूपुरवा तालाब के पास सामने से आ रहे चौबे चौराहा निवासी बाइक सवार ग्राम सोनू (27) की बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों घायल हो गए. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर भेजा गया, प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने दाेनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान लालबाबू ने दम तोड़ दिया.
उधर, थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत महाराजगंज गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने 35 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.