रीवा में जज को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार, खत लिखकर मांगी फिरौती

मध्यप्रदेश: रीवा में जज से 5 अरब रुपये की फिरौती माँगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी देवराज सिंह (74 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के कुशल नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और एसडीओपी मनस्वी शर्मा (IPS) के निर्देशन में थाना सोहागी पुलिस ने इस प्रकरण का पर्दाफाश किया.

बताते चले कि 2 सितम्बर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट को रजिस्ट्री डाक से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था. पत्र में 5 अरब रुपये की माँग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. पत्र में प्रयागराज निवासी संदीप सिंह का नाम दर्ज था. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पूछताछ में संदीप सिंह ने बताया कि उसका गांव के ही बुजुर्ग देवराज सिंह से विवाद हुआ था. डाकघर की जांच में पता चला कि धमकी भरा पत्र प्रयागराज RMS डाकघर से भेजा गया था.

वहाँ के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी देवराज सिंह पत्र रजिस्ट्री कराते हुए साफ दिखाई दिया. वही गिरफ्तारी के बाद देवराज सिंह ने स्वीकार किया कि संदीप सिंह के साथ हुए विवाद का बदला लेने और उसे फँसाने के लिए उसने उसके नाम से यह पत्र मजिस्ट्रेट को भेजा.

Advertisements
Advertisement