कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लिए रायबरेली जंक्शन पर स्टॉपेज की मांग की है. राहुल ने अपने पत्र में बताया है कि बताया है कि यह ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र के यात्री लंबे समय से अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए, खासकर दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेजकी मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के यात्री लंबे समय से अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए रायबरेली जंक्शन पर राजधानी ट्रेन केस्टॉपेजकी मांग कर रहे हैं. उन्होंने रेल मंत्री से ट्रेन संख्या 20503/20504 और 20505/20506 के रायबरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग पर विचार करने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है और इसे पूरा करने से उनके क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी.
रायबरेली से सांसद हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था. इसके साथ-साथ उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. रायबरेली में जीत मिलने के बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ाया और वो जीत कर लोकसभा पहुंचीं.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली की सीट कांग्रेस की ही पारिवारिक सीट रही और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां से कई बार सांसद निर्वाचित हुईं. 2024 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने यह सीट खाली कर दी और पार्टी ने यहां से राहुल गांधी को मैदान में उतारा. सोनिया गांधी मौजूदा समय में राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.
राहुल बोले- लंबे समय से हो रही है स्टॉपेज की मांग
अब जब इस सीट की कमान राहुल गांधी के हाथों में है तो उन्होंने जनता के मुद्दे को उठाते हुए राजधानी ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की है. उन्होंने इसे आम जनता की मांग भी बताया है और कहा कि काफी लंबे समय से इसकी डिमांड की जा रही है. अब देखना है कि राहुल गांधी के पत्र पर रेल मंत्री का फैसला लेते हैं.