अमेठी: जिले के इन्हौना कस्बे में बारावफात के मौके पर निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन पर निकाले गए इस जुलूस में लोग धार्मिक झंडे और राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे. इसी बीच अचानक दो युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय समुदाय में नाराजगी फैल गई. लोगों ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में विदेशी झंडा लहराना गलत संदेश देता है और इससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.
तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी तरह का अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल, कस्बे में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पूरी तरह शांत बनी रहे.