जूते में कैमरा छिपाकर महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था पायलट, ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक 31 साल के पायलट को महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति पर आरोप है कि वह अपने पैरों की उंगलियों के बीच में जासूसी कैमरा लगाकर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाता था. पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह ऐसे वीडियो अपनी आत्म-संतुष्टि के लिए बनाता था.

Advertisement1

पुलिस के अनुसार, आरोपी के फोन में लगभग 74 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. आरोपी की पहचान मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है. आरोपी ने दावा किया कि वह ये काम दिसंबर 2023 से कर रहा था.

साउथ-वेस्ट दिल्ली में बनाया महिला का वीडियो

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी साउथ-वेस्ट दिल्ली के एक बाजार में एक महिला का अश्लील वीडियो बना रहा था. महिला एक कस्टमर केयर रिप्रजेंटेटिव के रूप में काम करती थी. उसने आरोप लगाया कि जब वह बाजार में थी, तो एक व्यक्ति लाइटर के आकार की डिवाइस में हिडन कैमरा लगाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास कर रहा था. महिला की शिकायत के आधार पर किशनगढ़ पुलिस थाने में व्यक्ति के ऊपर ताक-झांक और पीछा करने का मामला दर्ज किया गया.

पैरों की उंगलियों में लगाता था कैमरा

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाले और आरोपी की फोटो चारो तरफ सर्कुलेट कर दी. इसके बाद खुफिया जानकारी से आरोपी का पता चला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की अश्लील वीडियो और तस्वीरें लेने के लिए अपने पैरों की उंगलियों में एक जासूसी कैमरा लगाता था, जिसके जरिए वह महिलाओं के वीडियो बनाता था.

आरोपी ने दावा किया कि वह अपनी आत्म-संतुष्टि के लिए ऐसे वीडियो बनाता था और वह यह काम दिसंबर 2023 से कर रहा था. पुलिस ने उसके पास एक लाइटर जैसा कैमरा भी बरामद किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक निजी एयरलाइन में पायलट के पद पर तैनात है.

Advertisements
Advertisement