मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और बदरवास क्षेत्र में पिछले दो महीनों में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों समेत पंचायतों के सरपंच-सचिवों की बैठक बुलाकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे कि उन्हें हाईवे पर किसी भी स्थिति में बेसहारा मवेशी घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए. इसी क्रम में उन्होंने भी हाईवे पर खड़े होकर बेसहारा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाया था. इतना सब होने के बाद भी अभी भी कर्मचारियों की नींद नहीं टूट रही है.’
इसी का परिणाम रहा कि कोलारस और बदरवास क्षेत्र में हजारों बेसहारा मवेशी हाईवे पर घूम रहे हैं. इसी का परिणाम है कि गुरूवार की रात विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए टोली बनाकर फोरलेन-हाईवे से करीब 150 जानवरों को हांक कर एसडीएम बंगले के सामने स्थित रेस्ट हाउस में बंद कर दिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि एसडीएम को उनके कर्मचारियों की नाकामी के बारे में पता चल सके. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे तो वह तीन से चार दिन के अंदर हाईवे से सभी मवेशियों को हांक कर रेस्ट हाउस में बंद कर उसे कांजी हाउस बना देंगे.
जानवरों को गोशाला भिजवाएंगे
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह जब रेस्ट हाउस में बेसहारा मवेशी देखे तो उन्होंने शिवपुरी, कोलारस समेत नेशनल हाईवे के 2 पशु पकड़ने वाले समेत कुल चार पशु पकड़ने वालों से कुल 110 गायों को भड़ौता और तेंदुआ की गोशालाओं में भिजवाया है. इसके अलावा अभी भी करीब 40-50 बेसहारा गोवंश रेस्ट हाउस परिसर में बंद है. एसडीएम का कहना है कि शनिवार की सुबह इन शेष बचे मवेशियों को गोशालाओं में भिजवाया जाएगा.
दूसरी तरफ तस्करों पर एक्शन
इधर एक अन्य मामले में खनियाधाना पुलिस ने दो ट्रकों में क्रूरता पूर्वक भरकर काटने के लिए बूचड़खाने ले जाए जा रहे गोवंश के मामले में चंद्रशेखर पुरोहित की शिकायत पर हरज्ञान जाटव सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. शिकायत में उल्लेख है कि एक ट्रक में दो गाय, जबकि दूसरे ट्रक में चार गाय मृत निकली थीं. इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों ट्रकों को पुलिस ने छोड़ दिया था और बाद में बिना जब्ती के आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है.