अमेठी: बीती रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आवारा जानवर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गई, जबकि एक किशोर के मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन किशोर को लेकर घर चले गए, जबकि अन्य तीन घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर पहुँचाया गया. जहाँ इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है लेकिन अभी किसी तरह की तहरीर थाने में नहीं दी गई है.
दरअसल यह पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के में ग्राम सभा स्थित हारीपुर गांव का है, जहां के रहने वाले राम सरोज का 17 वर्षीय पुत्र अमित कोरी बीती रात अपने दोस्तों के साथ हारीपुर घटकौर मार्ग की तरफ गया था. इसी बीच गौशाला के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आवारा जानवर से टकरा गई. हादसे में अंदरूनी चोट लगने के कारण अमित की मौत हो गई, जबकि घायल उसके तीनों दोस्तों को इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज हुआ और स्थिति खतरे से बाहर है.
मृतक अमित के परिजनों ने पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है. बहन खुशबू ने कहा- हमारे भाई को प्रधान ने धोखे से मार डियक है. पहले बोलेरो से टक्कर मारी, उसके बाद घसीट कर उसके शव को सड़क पर रख दिया. वही पूरी घटना को लेकर पीपरपुर थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने कहा कि बीती शाम बाइक सवार 4 लड़के आवारा जानवर से टकरा गए थे. अंदरूनी चोट आने कारण एक किशोर की मौत हो गई थी. जबकि तीन किशोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. परिजन जब बिना किसी सूचना के शव को लेकर अपने घर चले गए. अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नही मिली है.