मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र की घाटी में हथियारबंद बदमाशों का आतंक फिर देखने को मिला है. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने वाहनों को रोककर पथराव किया और तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश की. यात्रियों को पत्थर लगने से चोट भी आई है. लोगों की सतर्कता को देखकर बदमाश जंगल में भाग गए. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी है.
कामिल हुसैन के अनुसार करीब आधा दर्जन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पहले सड़क पर बड़े पत्थर रखकर वाहनों को रोका और फिर अंधाधुंध पथराव शुरू कर दिया। इससे लोगों में भय जैसी स्थिति बन गई. घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल यात्री और वाहन चालक किसी तरह कराहल थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
दो दिन पहले भी हुई इस जगह पथराव और लूट की कोशिश
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले इसी जगह बदमाशों ने सड़क पर पत्थर रखकर लूट करने का प्रयास किया.यह बदमाश इतने खतरनाक है कि यह लोगों पर भयंकर तरीके से पत्थर बरसा रहे है.इनके आतंक से लोगों में भय माहौल है. बीजेपी नेता सहित यात्री बस पर पथराव हुआ.इससे बस में सवार लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए.हालांकि घटना के बाद पुलिस भी पहुंचे जिन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
दूसरी घटना में दो कार पर हुआ पथराव,क्षेत्र में दहशत
अब दूसरी घटना इसी जगह हुई है जहां पर बदमाशों ने पहले तो सड़क पर पत्थर रख दिए या यूं कहे आने वाले वाहन चालकों का रास्ता रोकने की कोशिश. फिर बदमाश जैसे ही वहां धीमा होता है और लोग उसमें से बाहर निकलते हैं तब फिर बदमाशों ने मौका पाकर उन पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे दो गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए. ड्राइवर ने हिम्मत करके तत्काल कराहल थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी यासमीन मौके पर पहुंची जिन्होंने पुलिस वालों के साथ गश्त भी किया परंतु पुलिस फिर भी खाली हाथ लौट आई.
बीजेपी नेता बोले पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराध बढ़ रहे
बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जाट ने बताया कि बीते दो दिन पहले हमारे और बस यात्रियों के साथ भी इस तरह की घटना हुई. और अब शुक्रवार की देर रात फिर से वहीं घटना सामने आई है. बदमाशों की इतनी हौसले बुलंद है कि वह हाईवे पर पत्थर रखकर लोगों से लूट करने का प्रयास कर रहे हैं. बीते दो दिन पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष शशांक भूषण ने भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया और अभी तक गिरोह का कोई खुलासा पुलिस नहीं कर पाई. क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है इसी यात्रा करने वाले लोगों में भय माहौल बना हुआ है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हमने माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को भी इस घटना से अवगत करा दिया है। अगर जिले के कप्तान इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो सभी को हटाने के लिए बोल दिया है.
थाना प्रभारी बोली बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
कराहल थाना प्रभारी यास्मीन खान ने बताया कि कराहल घाटी में दो घटना हुई है. पुलिस के पास मामले की शिकायत भी हुई है और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दिए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.