कोरबा: प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से पूरा जन जीवन प्रभावित हुआ है. बात की जाए बिलासपुर और सरगुजा संभाग की तो बीते तीन दिनों सें लागातार हो रही बारिश की वजह से कोरबा स्थित मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर बढ़ने लगातार बढ़ रहा है. नतीजतन बाँगो जलाशय के 8 गेट शुक्रवार दोपहर को खोल दिए गए.
वर्तमान में मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर लगभग 91% तक भर चुका है, यही वजह है कि सिंचाई विभाग बांगो जलाशय के गेट 8 गेट खोल दिए गए. जिससे 41000 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है. बांध से लगातार पानी छोड़े जाने पर सिंचाई विभाग के कार्यापालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के पहले चार गेट खोले गए थे, लेकिन जलाशय में जल भराव की गति अधिक होने पर 4 और गेट को खोल दिया गया है.
इस तरह कुल 8 गेटों को शुक्रवार दोपहर में खोला गया है. दूसरी तरफ बांध के जल स्तर की निगरानी की जा रही है, वही बांध पर प्रभावित निचली बस्तियों ओर लगभग 32 गांव में मुनादी कर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो आगामी 4 से 5 दिनों तक अभी भरी वर्षा की चेतावनी देते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.