मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर स्टेट कॉलोनी में 25 वर्षीय डॉक्टर आशुतोष चंद्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनका शव घर के तीसरे फ्लोर स्थित स्टडी रूम में मिला.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे आशुतोष अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर लौटे थे. मां और दादी के साथ बैठकर नाश्ता करने के बाद उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई करने जा रहे हैं. इसके बाद कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। रात करीब 7:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. कमरे में आशुतोष का शव खून से लथपथ पड़ा था. यह दृश्य देखकर उनकी बहन बेहोश हो गई.
पुलिस जांच में पता चला कि आत्महत्या से करीब आधा घंटा पहले आशुतोष ने अपने मौसेरे भाई को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था कि वह सुसाइड करने जा रहे हैं. घटनास्थल से दोनाली राइफल और एक गोली बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि यह राइफल उनके पिता अविनाश सिंह की है, जो दिघड़ा में पेट्रोल पंप मालिक हैं. हाल ही में राइफल को घर के रैक में रखा गया था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत होता है. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव हरिशंकर मनियारी में किया जाएगा.