इटावा: सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में बांझपन की समस्या से जूझ रहे दंपतियों के लिए विशेष क्लिनिक की शुरुआत की गई है. इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगी, बल्कि समाज में व्याप्त भ्रांतियों और संकोच को दूर करने में भी मददगार होगी.
क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगा और इसके लिए कक्ष संख्या 8, 9, 11 व 12 निर्धारित किए गए हैं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कल्पना ने बताया कि यहां चिकित्सीय परामर्श के साथ मानसिक काउंसलिंग भी दी जाएगी.
नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) वैभव कांति ने बताया कि इस क्लिनिक में स्त्री रोग, मूत्र रोग (यूरोलॉजी) और अंत:स्रावी रोग (एंडोक्राइनोलॉजी) विभाग के विशेषज्ञ एक साथ उपलब्ध रहेंगे, जिससे मरीजों को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के जरूरतमंद दंपतियों को समय पर समग्र इलाज उपलब्ध होगा.