कोटा: के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर स्थित मोटर मार्केट में चौकीदार की सजगता और CCTV कैमरे की मदद से एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. चोर पिछले कई दिनों से ट्रकों से महंगे तार, कमानी और अन्य सामान चोरी कर कबाड़ी को बेचता आ रहा था. पहले भी वह कई जगह वारदात कर चुका था और चोरी का माल खपाता था.
चोर दोबारा चोरी की नीयत से मोटर मार्केट पहुंचा. इस दौरान CCTV कैमरे में उसकी हरकतें साफ तौर पर कैद हो गईं. सक्रिय चौकीदार ने तुरंत फुटेज देखा और संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी.जब वह चोरी करने की कोशिश कर रहा था, तभी चौकीदार ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया.
इसके बाद चौकीदार ने मालिक को फोन पर सूचना दी. थोड़ी ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी के हाथ बांध दिए. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया.
सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.