उत्तर प्रदेश: 2 दिन पहले घर से निकली युवती का शव नहर में मिला, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

अमेठी में 2 दिन पहले खेत के लिए निकली एक 19 वर्षीय युवती का आज घर से 2 किलोमीटर दूर नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है. युवती मानसिक रूप से कमजोर थी जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा भी जामो थाने में दर्ज था.

Advertisement1

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के शाहपुर रेसी मायास गांव का है जहां के रहने वाले धर्मराज मौर्य की 19 वर्षीय पुत्री आरती मौर्य गुरुवार की दोपहर खेत जाने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची. परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब उसका कहीं पता ना चला तो उन्होंने जामो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. गुमशुदीय का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी हाथ पैर मारे लेकिन वह युवती की तलाश नहीं कर सके. आज घर से करीब 2 किलोमीटर दूर मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के अनखरा गांव के पास शारदा सहायक खंड 49 नहर में युवती का शव देखा गया।इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंची और मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई. पूरे मामले पर जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि लड़की हमारे थाना क्षेत्र की थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी उसकी गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. आज उसकी शव मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में नहर में मिला है और शव को स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement