चित्तौड़गढ़: किशनपुरा के पास झाड़ियों में मादा पैंथर ने दिए दो शावकों को जन्म, वन विभाग अलर्ट

चित्तौड़गढ़: के बेगू क्षेत्र के किशनपुरा गांव के पास जंगल से सटे एक खेत के पास झाड़ियों में एक मादा पैंथर ने दो शावकों को जन्म दिया. ग्रामीणों ने शावक देखने की सूचना वन विभाग को दी जिस पर टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि मादा पैंथर ने नवजात शावकों को एक दिन पहले ही जन्म दिया.

Advertisement1

मादा पैंथर शावकों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के दौरान एक शावक को अपने मुंह में उठा कर ले गई वही दूसरे शावक को यहां छोड़ गई.  गांव के मोहन लाल ने बताया कि एक महिला खेत पर काम कर रही थी तभी उसे खेत के पास झाड़ियों में शावक दिखाई दिया. इस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वन विभाग को सूचना दी.

रेंजर ने बताया कि मादा ने काटुंदा-महूपुरा पहाड़ियों के नीचे स्थित एक खेत में, मादा पेंथर ने दो शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों ने समझाया कि मादा पैंथर अपने शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर रही हैं. मादा पेंथर एक शावक को मुंह मे दूसरे स्थान पर ले गई और एक शावक को मौके पर छोड़ गई.  मादा पैंथर छोड़ गई शावक को लेकर के लिए दुबारा लौटेगी और इसे लेकर जाएगी. ग्रामीणों को शावक से दूर रहने की सलाह दी हैं. वन विभाग की टीम द्वारा निगरानी भी की गई हैं.

Advertisements
Advertisement