औरंगाबाद: सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा पैक्स गोदाम की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव निवासी स्व. मोहन शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र विष्णु शर्मा के रूप में की गई है. जख्मी व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक विष्णु शर्मा काम कर घर जा रहे थे, इसी क्रम में उस जगह साइकिल सवार विष्णु शर्मा और बाइक सवार टकरा गए जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने विष्णु शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाइक सवार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है
. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बाइक और साइकिल की टक्कर में अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है जबकि बाइक सवार व्यक्ति का इलाज़ चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में एफएसएल टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई.