नवादा: नवादा में शनिवार रात अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, सुमित बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर की गाड़ी से उतरकर अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह गली में घुसे, वहां घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.दो गोलियां लगते ही सुमित खून से लथपथ होकर गिर पड़े. परिजन उन्हें आनन-फानन में नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
SDPO-1 राज कुमार साह ने बताया कि ईद-उल-अजहा के मौके पर शहर में जुलूस निकाली गई थी, जिसके कारण इलाके में लाइट काटी गई थी. गली में अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल जांच की जा रही है कि सुमित की किसी से पुरानी दुश्मनी थी या नहीं.गौरतलब है कि सुमित पहले से ही हत्या मामले में आरोपी था. 6 अक्टूबर 2022 को टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर शिवपुर में बर्थडे पार्टी से बुलाकर हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र कुमार उर्फ केबी की हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड में सुमित मुख्य आरोपी था और फिलहाल जमानत पर बाहर था. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है. मां, बहन और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है.