पश्चिम चम्पारण: नगर निगम क्षेत्र के दर्जन भर धरोहरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर 24.67 करोड़ का खर्च की स्वीकृत: गरिमा

पश्चिम चम्पारण/बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के दर्जनभर ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर विभिन्न चरणों में कुल 24.67 करोड़ खर्च को नगर निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. इनमें सबसे उल्लेखनीय तौर पर शामिल मां काली धाम कॉरिडोर को आध्यात्मिक के साथ बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है. महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि निविदा के आधार “इस्कॉन इंजीनियर्स” के द्वारा कुल नौ चरणों की पारित योजना के पहले चरण में 3.25 करोड़ और दूसरे चरण में स्वीकृत 3.30 करोड़ की योजनाओं का टेंडर जारी करने की स्वीकृति भी नगर निगम बोर्ड ने दे दी है.

Advertisement1

मां काली धाम कॉरिडोर को आध्यात्मिक के साथ उत्तर बिहार के एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. निविदा के आधार पर इसका डीपीआर बनाने के लिए चयनित “इस्कॉन इंजीनियर्स” द्वारा तैयार कुल 9 चरणों के लिए डीपीआर में से प्रथम चरण के 3.25 करोड़ और द्वितीय चरण में 3.30 करोड़ के योजना की निविदा शीघ्र ही जारी करने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड ने दे दी है. इसी क्रम में काली धाम कॉरिडोर निर्माण के कुल नौ चरणों में जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर कुल 22.50 करोड़ खर्च होंगे.

वही ऐतिहासिक दुर्गाबाग मंदिर की चाहरदीवारी और फ्लोर निर्माण के साथ घंटा घर अलावा मंदिर परिसर में शौचालय व मूत्रालय निर्माण कराने के लिए 14.95 के खर्च को स्वीकृति दी गई है. वही वार्ड नंबर 10 में बुलाकी सिंह चौक के जंगी महावीर मंदिर की भी चाहरदीवारी, शेड निर्माण के साथ पेबर ब्लॉक का लगाने की कुल 25 लाख की योजना को स्वीकृति दी गई है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 42 के पटेल चौक के शिव मंदिर की बाउंड्री निर्माण के लिए 14.95 लाख की योजना को स्वीकृति दी गई है. वही वार्ड 40 में पूर्व विधायक बीरबल यादव के घर के पास के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में पेबर ब्लॉक लगाने के साथ अन्यान्य निर्माण कार्य को लेकर 18.97 लाख की योजना पारित की गई है. महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही किशुन बाग मंदिर परिसर का चारदीवारी, पेबर ब्लॉक एवं टाइल्स लगाने के निर्माण कार्य मद में 20 लाख, संत घाट कैंपस के अंदर सामुदायिक भवन, पेबर ब्लॉक लगाने एवं गेट निर्माण कार्य के लिए 95 लाख की योजना पारित की गई है.

इसी प्रकार वार्ड 12 में छठ पूजा स्थल संत घाट मंदिर परिसर में मुख्य सड़क के किनारे बाउंड्री वॉल एवं दो द्वारा का निर्माण के लिए कुल 22,17,200 की स्वीकृति दी गई है। सागर पोखरा के पास टाइल्स एवं विक्टोरियम स्ट्रीट लाइट का निर्माण कार्य के लिए 14.98 लाख और सागर पोखरा शिव मंदिर के मुख्य गेट से शिव मंदिर तक चौड़ीकरण के साथ पीसीसी या कालीकरण कार्य के लिए 16,48,383 रुपए तथा सागर पोखरा दक्षिण आट पर गीता देवी सिंह के घर के आगे से प्रिंस कुमार के घर होते हुए एमजेके कॉलेज के पश्चिमी गेट के सामने तक पीसीसी एवं नाला निर्माण कार्य पर 16,48,383 खर्च की स्वीकृति दी गई है. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर के ऐतिहासिक इमामबाड़ा के जीर्णोद्धार और सुविधाओं के विस्तार की योजना को भी बोर्ड द्वारा 7,36,820 की योजना को स्वीकृति दी गई है.

Advertisements
Advertisement