डूंगरपुर: जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट की वजह से शनिवार को रुक रुककर बरसात हो रही है. जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से नदी, नाले ओर तालाब उफान पर हैं. ऐसे में कुछ लोग जान झोखिम में डालकर नदी-नालों, पुलियों, सड़कों को पार कर रहे है. जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है. ऐसा ही एक मामला जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला.
धम्बोला क्षेत्र के खांडिया किशनपुरा पुलिया पर एक बैंक मैनेजर की कार पानी के तेज बहाव में बह गई. गनीमत यह रही कि कार पुलिया के सेफ्टी पिलर से टकराकर रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद ट्रैक्टर बुलाकर काफी मशक्कत से बैंक मैनेजर को सुरक्षित बचाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधवा में बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव अपनी कार लेकर निकले थे. रास्ते में खांडिया किशनपुरा पुलिया पर पानी बह रहा था, लेकिन बैंक जाने के चक्कर में उन्होंने पुलिया के पानी में कार उतार दी. पानी का बहाव तेज होने से कार पानी में बहने लगी जिसके बाद कार पुलिया के साइड में लगे सेफ्टी पिलर से टकराकर रुक गई. कार बहते देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए जिसके बाद ट्रैक्टर को लेकर लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव ओर कार को सुरक्षित निकाला.