सुपौल में शिक्षा विभाग के डीपीओ ने जारी की गाइडलाइन, एक क्लिक में पढ़िये खबर

सुपौल में शिक्षा के डीपीओ के द्वारा एक गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ने वाले बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 18 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसके मुताबिक परीक्षा बाद 27 सितंबर को सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर वर्ग एक से आठवीं तक की प्रगति रिपोर्ट साझा की जायेगी.

Advertisement1

कहा गया है कि बच्चे प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका अपने घर ले जायेंगे. जो अभिभावक संगोष्ठी में शामिल होंगे, उनको हस्ताक्षर करने के बाद ही प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी. डीपीओ की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. यह विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न किया जायेगा. कक्षा एक और दो की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्नपत्रों को इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. वर्ग तीन के बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा व कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा और ग्रेडिंग दी जायेगी. इसके साथ ही वर्ग चार से आठवीं में भी कंप्यूटर विज्ञान का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा. वर्ग तीन से आठवीं के बच्चों का अन्य विषयों की लिखित परीक्षा ली जायेगी.

डीपीओ ने परीक्षा को देखते हुए जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया है. यह नियंत्रण कक्ष 10 से 18 सितंबर तक परीक्षा अवधि में संचालित किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष से परीक्षा से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. परीक्षा खत्म होने के बाद कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों का प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जांच नजदीक के कांप्लेक्स रिसोर्स केंद्र या संकुल स्तर स्तर पर की जायेगी. वर्ग एक और दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया जायेगा.

Advertisements
Advertisement