गणपति विसर्जन के दौरान हादसा! नदी में डूबा 18 साल का युवक, अब तक लापता

झालावाड़ : जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र के नलखाड़ी गांव में एक युवक गणपति विसर्जन के दौरान नदी में नहाते हुए डूब गया. युवक का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है मौके पर ग्रामीण पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें नदी में युवक को तलाश कर रही हैं. 

Advertisement1


मिश्रौली थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि नलखाड़ी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय अंकुश अपने दो साथियों के साथ गणपति विसर्जन के दौरान नदी में नहाने चला गया, जहां वह नहाते समय अचानक डूब गया। अंकुश के साथी तो बाहर निकल आए किंतु अंकुश का कुछ पता नहीं चला.

 

ऐसे में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मिश्रौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया.टीमो द्वारा लगातार युवक की तलाश की गई किंतु रात होने तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. 

 


थाना अधिकारी ने बताया कि रात्रि का अंधेरा होने के पश्चात भी सर्च लाइटों की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है तथा मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद हैं. वही युवक के डूबने की सूचना पहुंचने पर पूरे गांव में मातम का माहौल है. 

Advertisements
Advertisement