झालावाड़ में नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ का आलीशान फार्महाउस जमींदोज

झालावाड़ : फिर नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही सामने आई जिसमें अवैध आलीशान निर्माणाधीन फार्महाउस पर चला वन विभाग का बुलडोजर चला भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नशा तस्कर की 2 करोड की लागत से निर्माणाधीन अवैध सम्पत्ति जमींदोज की गई.

Advertisement1

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराध व अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व अवैध मादक पदार्थों के खपत से संबंधित अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

 

इसी अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से कमाए धन से बनाई गई संपत्ति की सूचना का संकलन भी किया जा रहा है. उप वन संरक्षक पवार सागर के निर्देशानुसार वन विभाग ने आज पप्पु उर्फ टोल पुत्र मदनलाल जाति तंवर निवासी महुआखोह थाना अकलेरा जिला झालावाड जो कि अकलेरा थाना क्षेत्र का बडा मादक पदार्थ तस्कर है.

 

उक्त मादक पदार्थ तस्कर द्वारा रेंज अकलेरा के वन खण्ड घाटोली के सरहद ग्राम मानपुरा में बेशकीमती वन भूमि पर कब्जा करके करके अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से हासिल करोड़ों रु अर्जित किए ओर उसके द्वारा आलीशान फार्महाउस बनाया जा रहा था जिसे वन विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया है.इस दौरान बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद था. नशा तस्कर द्वारा काफी समय से नशा तस्करी का कार्य किया जा रहा है और करोड़ो रु तस्करी में कमाए गए ओर वन भूमि पर दो करोड़ का फॉर्म हाउस बना रहा था। तस्कर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 


तस्कर पप्पु उर्फ टोल के विरुद्ध वर्ष 2019 से 2023 के मध्य अवैध मादक पदार्थ तस्करी के कुल 5 प्रकरण अलग अलग थानों में दर्ज किये जा चुके है. पप्पू के विरुद्ध नशा तस्करी का प्रथम प्रकरण वर्ष 2019 में पुलिस थाना सारथल जिला बारां में दर्ज किया गया था जिसमें 9 ग्राम स्मैक बरामद की गयी थी. द्वितीय प्रकरण वर्ष 2019 में ही पुलिस थाना गंगधार में दर्ज किया गया जिसमें 4 किलोग्राम स्मैक बरामद की गयी.

 

वर्ष 2020 में पुलिस थाना सदर झालावाड में तृतीय प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें 345 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. चौथा प्रकरण वर्ष 2020 में ही पुलिस थाना अकलेरा में दर्ज हुआ जिसमें 25 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. इसके बाद वर्ष 2023 में पप्पु उर्फ टोल के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें 1. 82 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. 


इस प्रकार उक्त प्रकरणों में 4 किलो 380 ग्राम स्मैक बरामद की गयी जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 8 करोड 80 लाख है मामले में मद्देनजर तस्कर जिले का बड़ा अवैध मादक पदार्थ कारोबारी है. 

Advertisements
Advertisement