महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. यही कारण है कि यहां का उत्सव देखने को दुनियाभर से लोग आते हैं. हालांकि विसर्जन के दौरान लगभग हर साल हादसों की खबरें भी सामने आती हैं. इस साल भी गणेश विसर्जन के दौरान अलग-अलग जिलों से कई हादसों की खबर सामने आई हैं. कहीं डूबने की घटनाएं हुईं तो कहीं बिजली के करंट की चपेट में आकर भक्तों की जान चली गई.
गणेश विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और मछुआरों की मदद से कई लोगों को बचाया गया, लेकिन कई की मौत हो गई और कुछ अब भी लापता हैं.
विरार में तीन लोगों की जान बची
विरार के मारंबळ पाडा जेट्टी पर विसर्जन के दौरान तीन लोग समुद्र की गहराई में फंस गए. मौके पर मौजूद सुवर्णदुर्ग रो-रो सेवा के कर्मचारी और स्थानीय मछुआरों ने स्पीड बोट की मदद से तीनों की जान बचाई. इनमें एक महिला भी शामिल थी.
मुंबई (साकीनाका): हाई टेंशन वायर का शॉक, एक की मौत
साकीनाका के खैरानी रोड स्थित एस. जे. स्टूडियो के पास टाटा पावर की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से पांच श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में बिनू शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से चार लोगों का इलाज पैरामाउंट हॉस्पिटल में व एक का सेवन हिल्स हॉस्पिटल में चल रहा है.
नांदेड के दो लोग लापता, पुणे में 4 की मौत
नांदेड के गाडेगांव शिवार स्थित आसना नदी में विसर्जन के दौरान तीन लोग डूब गए. इन में से एक को बचा लिया गया जबकि बालाजी उबाळे और योगेश उबाळे अब भी लापता हैं. SDRF टीम उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुणे के चाकण क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चार श्रद्धालुओं की पानी में डूबने से मौत हो गई.
ठाणे (शहापुर): पांच लोग डूबे, एक का शव बरामद
शहापुर के आसनगांव मुंडेवाड़ी स्थित भारंगी नदी के गणेश घाट पर पांच लोग विसर्जन के दौरान डूब गए. दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इनमें से प्रतिक मुंढे (24) का शव बरामद हुआ है. दो अन्य की तलाश जारी है. अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात हैं.