मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बरगी के घसौर रोड पर हुई अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला मृतक की प्रेमिका का भाई और उसके तीन साथी निकले. वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी,थाना प्रभारी और एसआई सरिता पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान सतेन्द्र उइके निवासी कुडो घंसौर के रूप में हुई.
मर्ग जांच के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर पाया गया कि 15 अगस्त को मृतक सतेन्द्र उइके अपने दोस्त ददुआ एवं सचिन यादव के साथ घर से मण्डला जाने का कहकर निकला था जो वापस नहीं आया जिसकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट थाना घंसौर जिला सिवनी में की गई थी.

घटना के संदेही सचिन यादव से पूछताछ करने पर सचिन यादव ने सतेन्द्र के गांव की एक युवती के साथ प्रेमसंबंध होने से युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी के कहने पर गांव के ही ददुआ, शिवदीन, हेगराज के साथ मिलकर सतेन्द्र की हत्या करने एवं लाश को कलकुही घाटी में छिपाने की बात स्वीकार की. जिस पर थाना बरगी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने पर घटना के बाद आरोपियों का चेन्नई भाग जाना ज्ञातज्ञा. टीमें अलग अलग स्थानो पर रवाना की गयी।

शुक्रवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घटना के आरोपी चेन्नई से नागपुर आ रहे है एवं वहाँ से भागने की फिराक में है. सूचना पर नागपुर रोड पर दबिश देते हुये आरोपी बिहारी उर्फ आशीष, शिवदीन उइके, ददुआ उर्फ बृजलाल उर्फ बृजेश को चेन्नई से वापस आते समय अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई एवं घटना स्थल ले जाकर घटना का रिक्रिएशन कराया गया.
जिस पर पाया गया कि बिहारी उर्फ आशीष की बहन एवं सतेन्द्र के मध्य प्रेम संबंध होने से एवं भाई को राखी न बांधने से रुष्ट होकर बिहारी उर्फ आशीष ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर 15 अगस्त को सतेन्द्र उइके के दोस्त ददुआ से सतेन्द्र को जंगल में बुलवाकर गला घोंटकर घारदार कड़े से गला रेतकर एवं चेहरा पत्थर से कुचलकर हत्या कर लाश को छुपा दिया था.
घटना में प्रयुक्त पत्थर, लोहे का धारदार कड़ा, मोबाईल, आदि जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
Advertisements