छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट करने का आरोप लगा है। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने कहा कि, मंत्री कश्यप ने जूता उठाया, मां-बहन की गालियां दी और कॉलर पकड़कर मुझे 2-3 थप्पड़ मारे।
पीड़ित खितेंद्र पांडेय ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खितेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम नाश्ता बनाने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी मुझे बुलाकर कमरे में ले गए। मंत्री ने कमरे का ताला समय पर नहीं खोलने की बात पर नाराज होकर मारपीट की। वहीं, कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफा मांगा है।
अब पढ़ें पीड़ित खितेंद्र ने क्या आरोप लगाया ?
शिकायतकर्ता खितेंद्र पांडेय का कहना है कि, ’20 साल से सर्किट हाउस में काम कर रहा हूं, लेकिन इस तरह का व्यवहार उन्हें पहली बार सहना पड़ा। मैं मंत्री जी का नाश्ता बना रहा था। इस दौरान उनका पीएसओ बुलाने आया।
पीएसओ के बुलाने पर मैं पहुंचा। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि तुमने कमरा क्यों नहीं खोला? अचानक जूता हाथ में उठा लिया। जूता उठाते ही मां-बहन गालियां दी। कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे। पीए ने मुझे छुड़वाया और अपने साथ ले गया। मैं लकवा पेशेंट हूं। कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने मारा।’
दीपक बैज बोले- पिता के छवि का नहीं रखा ख्याल
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि तक की परवाह नहीं की। यह उनका दंभ और अहंकार दिखाता है।
पूर्व सीएम बोले- मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ही मां हैं या सबकी मां भी मां हैं? अब इस सवाल का जवाब भाजपा को देना है। केदार कश्यप छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ मंत्री हैं। इन्होंने बस्तर में एक कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और कॉलर पकड़कर पीटा।
बघेल ने कहा कि भाजपा को तुरंत उनका इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
मंत्री केदार बोले- ऐसा कुछ हुआ ही नहीं
वहीं इन आरोपों पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है। कांग्रेस के पास केवल भ्रामक प्रचार करने का काम बच गया है। जिस तरह की घटना की बात कहीं जा रही है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।