भारतीय को इजराइली बार में एंट्री नहीं मिलने का दावा, इजराइली एबेंसी ने कहा- वीडियो फर्जी, हमें भारतीयों से प्यार

इजराइली दूतावास ने भारतीय यूट्यूबर के एक वायरल वीडियो को फर्जी बताया. इस वीडियो में दावा किया गया था कि इजराइल के बार में भारतीय यूट्यूबर को एंट्री नहीं दी जा रही है. इजराइली दूतावास ने भारतीय लोगों से खबर का फैक्ट चेक करने की अपील की है.

दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर शुभम शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा था. कई अकाउंट वीडियो को बिना परखे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. इजराइली एंबेसी ने कहा है कि शुभम इजराइल में नाइट लाइफ इंजॉय कर रहे थे. इसका उन्होंने वीडियो भी अपलोड किया है.

लेकिन कुछ लोगों ने अधूरी क्लिप्स को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हम अपने भारतीय भाई बहनों से बेहद प्यार करते हैं.

इजराइली एंबेसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है “ऐसे समय में जब सोशल मीडिया फर्जी खबरों से भरा पड़ा है, हम लोगों से तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं. यूट्यूबर शुभम शर्मा बाकि लोगों की तरह इजराइल की नाइट लाइफ इंजॉय कर रहे थे. यह उनके वीडियो से भी स्पष्ट होता है.

रात के समय इजराइल के ज्यादातर बार रिजर्व रहते हैं. इसी कारण उन्हें जगह नहीं मिली. कुछ लोग इजराइल विरोधी कहानी बनाने के लिए वीडियो की अधूरी क्लिप्स काट कर शेयर कर रहे हैं. बार में अलग-अलग सभ्यता के लोग बैठे थे और खाने का आनंद ले रहे थे. हम भारतीयों के खिलाफ फैलाई जा रही गलत बातों को नहीं सुनेंगे.”

शुभम शर्मा यूट्यूब के जाने माने ट्रैवल ब्लॉगर है. उनके दो मिलियन सब्सक्राइबर हैं और वे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. हाल ही में शुभम कुमार ने इज़राइल का दौरा किया था. शुभम ने इजराइल की नाइटलाइफ़ का आनंद लेते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने वीडियो स्पष्ट किया था कि क्लब और बार खचाखच भरे हुए थे.

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ कैंपेन चलाए जा रहे है. इन कैंपेन्स के जरिए भारतीयों को निशाना बनाया जाता है. कई बार एडिटेड वीडियो शेयर किए जाते हैं तो कई बार दूसरे देशों के वीडियो को भारत का बताकर पोस्ट किया जाता है.

Advertisements
Advertisement