Creta खरीदने वालों की मौज, GST कट के बाद Hyundai की कारें हुईं सस्ती, देखें सभी मॉडल्स की कीमत

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि वो वाहनों पर हाल ही में की गई GST दरों में कटौती का पूरा प्रॉफिट अपने ग्राहकों को देगी, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जिस दिन से संशोधित GST दरें लागू होंगी. इसके साथ ही देशभर में हुंडई के ग्राहक अपने पसंदीदा हुंडई मॉडल अधिक किफायती कीमतों पर खरीद सकेंगे, जिससे इस त्योहारी सीजन में गाड़ियों की सेल तेजी से होगी.

Advertisement1

Hyundai Verna, Creta, Alcazar की कीमत

कीमतों में कटौती के साथ, OEM की फूल पैसेंजर व्हीकल सस्ती हो जाएगी. Hyundai Creta N Line की कीमत में सबसे कम 71,762 रुपए की कटौती हुई है. एंट्री-लेवल Grand i10 Nios 73,808 रुपए सस्ती होगी, जबकि Aura ₹78,465, i20 ₹98,053 और Exter ₹89,209 रुपए तक सस्ती होंगी. i20 N Line 108,116 रुपए सस्ती होगी, जबकि Venue की कीमत में 123,659 रुपए की कटौती होगी.

वहीं, Venue N Line की कीमत में 119,390 रुपए की कमी होगी. Hyundai Verna, Creta, Alcazar और Tucson की कीमतों में 60,640 रुपए , 72,145 रुपए , 75,376 रुपए और 240,303 रुपए की कमी आएगी.

 

हुंडई इलेक्ट्रिक कार की कीमत पुरानी ही रहेगी

हालाँकि, हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी. जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि भारत में हुंडई इलेक्ट्रिक कारें पहले की तरह ही कीमतों पर बिकती रहेगी.

 

कंपनी का बयान

इसपर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री अनसू किम ने कहा, “हम वाहनों पर जीएसटी कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की ईमानदारी से सराहना करते हैं. ये सुधार न केवल ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है.

Advertisements
Advertisement