डीडवाना-कुचामन: जिले के चितावा थाना क्षेत्र में संगीता नाम की विवाहिता की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. आरोपी पति सुभाष की गिरफ्तारी के बाद भी पीड़ित परिवार और संघर्ष समिति न्याय की लड़ाई जारी रखने के लिए फिर से मैदान में उतरने को तैयार है.
अधिवक्ता रमेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अब तक केवल पति सुभाष को ही गिरफ्तार किया है, जबकि रिपोर्ट में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन इस गंभीर मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संजीदा नहीं दिख रहा और परिवार को भी इस बारे में कोई भरोसा नहीं दिलाया गया है.
रमेश चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतका के परिजनों को मुआवजे की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे परिजनों में गहरी नाराजगी है.
इसी के चलते संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि कल से चितावा थाने के बाहर फिर से धरना शुरू किया जाएगा. समिति का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.