चारा लेने गया किशोर रपटा पुल से फिसलकर गिरा, हालत नाजुक… जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी: जिले निघासन क्षेत्र के बरोठा गांव में रविवार बड़ा हादसा हो गया. चारा लेने निकला 16 वर्षीय किशोर रपटा पुल पार करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में गिर गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाल लिया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement1

जानकारी के मुताबिक, बरोठा निवासी प्रहलाद का बेटा अंकित भार्गव 16 रविवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने घर से निकला था. गांव के बाहर निघासन मार्ग पर बने रपटा पुल को पार करते समय उसका पैर अचानक फिसल गया। देखते ही देखते अंकित तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में चला गया। यह दृश्य देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर मौजूद गांव के सरोज, सुमित, उत्तम और अय्यूब ने बिना समय गंवाए पानी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने अंकित को बाहर निकाला. परिजनों को सूचना दी गई तो वे उसे लेकर तुरंत सीएचसी निघासन पहुंचे। यहां डॉ. मुनीश वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, डॉ. मुनीश ने बताया कि किशोर को गंभीर स्थिति में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि एहतियात के तौर पर रपटा पुल के दोनों तरफ रस्सा लगवाया जा रहा है, ताकि लोग सावधानीपूर्वक पुल पार करें.

Advertisements
Advertisement