गाजीपुर : प्रतियोगी परीक्षा में मुन्ना भाई के पकड़े जाने के मामले कई बार आते रहते हैं लेकिन इस बार मुन्ना भाई के साथ ही सगा भाई अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. दरअसल गाजीपुर कोतवाली इलाके के एक विद्यालय में एक युवक PET की परीक्षा दे रहा था.
जबकि असली अभ्यर्थी दृष्टि बाधित था जो उसके प्रपत्र में भी डाला था लेकिन परीक्षा देने वाला परीक्षाथी धड़ल्ले से परीक्षा दे रहा था.और जब इसकी जानकारी प्रिंसिपल को हुई तो उसने जांच किया तो मामला सही पाया और फिर उसने कोतवाली पुलिस को उसकी जानकारी दी कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल के तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई.
जनपद गाजीपुर में ही नहीं प्रदेश के कई जनपदों में PET की परीक्षा 6 और 7 अगस्त को कराया गया जिसमें कुल 33120 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. लेकिन उनकी जगह पर मात्र 25815 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. जो कुल संख्या का 77.4% परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिनकी सकुशल परीक्षा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से संपन्न कराया गया. इसी दौरान 7 अगस्त की सुबह की पाली में एक मुन्ना भाई भी पकड़ा गया जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था इसका खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रिंसिपल को शक हुआ और उसने आई स्कैन कराया तब मामले का खुलासा हुआ.
कैट की परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए तीन से चार लेयर की सुरक्षा प्रत्येक केंद्रों पर कराई गई थी ताकि किसी भी तरह का परीक्षा से संबंधित परेशानियां न आए. यहां तक की परीक्षार्थियों को कई तरह के समान को ले जाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया था इसी दौरान आज सुबह की पाली में गाजीपुर कोतवाली इलाके के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में एक परीक्षार्थी जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.
दरअसल जो मूल अभ्यर्थी था वह दृष्टि बाधित था जो उसके प्रवेश पत्र यानी डॉक्यूमेंट पर भी अंकित था लेकिन जब वह परीक्षा देने पहुंचा तब क्लास में परीक्षार्थी पर निगरानी करने वाले टीचर को कुछ शक तो उसने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दिया और प्रिंसिपल ने भी जांच की तो मामला सही पाया इसके बाद कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
हालांकि इस दौरान उसे पूरी परीक्षा देने दिया गया लेकिन जैसे ही परीक्षा खत्म हुई पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लिया तब उसने स्वीकार किया की अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा है साथ ही उसने बताया कि वह गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत के एक गांव का रहने वाला है.
अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह की पाली की परीक्षा में कोतवाली इलाके के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से जानकारी मिली थी कि एक परीक्षार्थी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा है.
जब उससे पूछताछ की गई तब उसने स्वीकार किया कि वह अपने छोटे भाई संदीप कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा है. और उसका नाम सौरभ है साथ ही वो दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का रहने वाला है. वही इस पूरे मामले में प्रिंसिपल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस इसमें आवश्यक कार्रवाई कर रही है.