राजस्थान: फिल्म थ्री ईडियट्स वाला सीन! युवक बाइक से मरीज को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा, बच गई जान

राजस्थान के चुरू में रविवार को ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग के लिए एक युवक फरिश्ता साबित हुआ. यहां 3 इडियट्स फिल्म की तरह एक युवक ने बाइक पर बिठाकर अचेत बुजुर्ग को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई. ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद एक युवक ने बीमार वृद्ध को बाइक से राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement1

इसके बाद समय रहते बुजुर्ग का इलाज किया गया, जिससे उसकी जान बच गई. लोग बुजुर्ग की जान बचाने के लिए युवक की सराहना कर रहे हैं. दरअसल हरियाणा के रहने वाले 70 वर्षीय भलेराम ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिससे बुजुर्ग अचेक हो गए.

इसके बाद ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया, वहां पर मौजूद युवक नें बिना किसी हिचकिचाहट के वृद्ध को अपनी बाइक पर बैठाया और 3 इडियट्स फिल्म की तरह तुरंत बुजुर्ग लेकर अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग का उपचार शुरू किया और अब वे स्वस्थ हैं. युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है.

बुजुर्ग को बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचा युवक

युवक की हो रही तारीफ

बताया जा रहा बुजुर्ग ट्रेन से सीकर जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई. हालांकि, समय रहते इलाज मिला जाने की वजह से उनकी हालत ठीक है. युवक शुभम के इस नेक काम के लिए लोग उसकी सराहना कर रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी युवक की सरहाना की. उन्होंने कहा युवक की तत्परता और प्रयास से बुजुर्ग की जान बचा गई. उधर कुछ लोग युवक को बाइक पर बुजुर्ग को ले जाते देख हैरान रह गए.

Advertisements
Advertisement