कटिहार : कटिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक युवक की पीठ पर चढ़े हुए कीचड़ और बाढ़ के पानी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे एक अन्य व्यक्ति उन्हें पकड़कर चल रहा है. आसपास दो पुलिसकर्मी और कुछ लोग भी साथ चल रहे हैं. एक पुलिसकर्मी ने अपना जूता हाथ में पकड़ रखा है. सांसद मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
सांसद तारिक अनवर अपने दो दिवसीय दौरे पर कटिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों, विशेष रूप से बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के धुरियाही पंचायत पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब आधे किलोमीटर की दूरी ऐसे ही पीठ पर बैठकर पूरी की। शुरुआत में उन्होंने ट्रैक्टर से दूरस्थ इलाकों का जायजा लिया, लेकिन निरीक्षण के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. तब स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर आगे ले जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कराया.
इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने इसे ‘जनता का अपमान’ करार दिया है, जबकि कांग्रेस ने इसे ‘जनता का प्यार’ बताया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सांसद को चक्कर आ रहे थे और बाढ़ के कारण रास्ते दलदल में तब्दील हो गए थे. साथ ही उनकी बढ़ती उम्र भी परेशानी का कारण बनी. इसी वजह से उन्हें लोगों ने कंधे पर उठाकर निरीक्षण कराया.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है,एक ओर लोग सांसद की स्थिति को लेकर सहानुभूति जता रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग कर रहा है. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है.