पेंड्रारोड: कोर्ट परिसर से दुष्कर्म का आरोपी फरार, 2 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार, सरगर्मी से तलाश जारी

GPM: गौरेला थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुलशन मांझी व्यवहार न्यायालय पेंड्रारोड में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से फरार हो गया. गौरेला पुलिस ने गुलशन मांझी को बीएनएस की धारा 64 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने लाया गया था. इस दौरान उसके साथ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन आरोपी ने दोनों को चकमा देकर कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर भाग निकला.

Advertisement1

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, लेकिन गुलशन मांझी को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से छानबीन कर रही हैं. घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी आरोपी भागने में सफल रहा. गुलशन मांझी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज था, और उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया के दौरान यह घटना हुई. पुलिस अब सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.

वही मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसकी मदद ली जा रही है वहीं इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement