सुपौल: लोन रिकवरी के नाम पर ‘गुंडागर्दी’, महिलाओं ने किया बड़ा प्रदर्शन

सुपौल : समय से लोन का किस्त जमा नहीं करने पर प्राइवेट कंपनियों के कर्मियों से प्रताड़ित हुई महिलाओं के समूह ने प्राइवेट कंपनी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध परसागढ़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए लोन का किस्त जमा नहीं किए जाने का आह्वान किया है.

Advertisement1

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनी देवी का कहना है कि समय से किस्त जमा नहीं देने के कारण कंपनी के कार्यकर्ता उनके घर से गैस सिलेंडर, बक्सा तथा मिक्सी आदि उठाकर ले गए. इस संबंध में कहने पर कंपनी के कर्मी अपना मोबाइल सोनी देवी के दरवाजे पर फेंककर जदिया थाना में सोनी देवी पर ही केश कर दिया.

 

अरुणा देवी का कहना था कि कंपनी के कार्यकर्ता उनके घर से समान तो ले ही गए जाने के क्रम में गाली-गलौज करते हुए उनके चूल्हा को भी फोड़ दिया. रिंकू देवी, सुनीता देवी, प्रभा देवी जैसे सैकड़ों महिलाओं का कहना था कि किस्त के दिन कंपनी वाले सुबह से ही दरवाजे पर आकर बैठ जाते हैं तथा अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं जिनके कारण अब महिलाएं ऊब चुकी हैं.

 

महिलाओं को फोन पर अभद्र तरीके से तगादा किया जाता है तो किसी के घर आकर बदसलूकी.महिलाओं का कहना था कि इंश्योरेंस के नाम पर रुपये काटे जाते हैं लेकिन इंश्योरेंस की राशि आज तक भुगतान नहीं की गई.

Advertisements
Advertisement