मैहर में खाद संकट पर कांग्रेस का विरोधः एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, किसानों को नहीं मिल रही यूरिया-डीएपी

मैहर: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. क्षेत्र में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. टोकन व्यवस्था की खामियों के कारण किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है. जिले में कई विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हैं. बिजली बिल जमा न होने का हवाला देकर इन्हें बदला नहीं जा रहा है. स्मार्ट मीटर से अनियमित बिल वसूली की शिकायतें भी सामने आई हैं.

Advertisement1

कांग्रेस ने हरिजन और आदिवासी भूमियों की अवैध खरीद-फरोख्त रोकने की मांग की है. उमरी फिफरी के शिक्षक शिवराज सिंह के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है. शहर में सीवर लाइन कार्य से खुदी सड़कों और बिगड़ी नाली-सफाई व्यवस्था को लेकर भी विरोध दर्ज कराया गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों को खाद और डीएपी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में बुआई और फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन और विभाग इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मैहर शहर की सीवर लाइन की समस्या, लंबे समय से हो रही बिजली कटौती, पेयजल संकट और अन्य बुनियादी समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग की गई. कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहरवासी रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग उदासीन बने हुए हैं. किसान कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी 6 सूत्री मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. उन्होंने प्रशासन से किसान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement