कोटा: ग्राम शम्भूपुरा (कोटा) में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस व K.D.A. टीम पर हमला करने वाले सात आरोपियों को नान्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और K.D.A. कर्मचारियों पर लाठियों व पत्थरों से हमला कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की थी.
हमले में कई पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हुए थे तथा JCB मशीनों में तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.
इस मामले में तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर थाना नान्ता में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी और वृत्ताधिकारी गंगा सहाय शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सात आरोपियों – राकेश, नेवा लाल, हंसराज, बजरंग लाल, मोहन, रामदेव और महावीर गुर्जर – को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी इस प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.