‘शादीशुदा जीवन संवार दूंगा…’, ज्योतिषी ने दी गारंटी, लाखों रुपये भी लिए, काम नहीं बना तो महिला ने उठाया ये कदम

आज की डेट में भी लोग अंधविश्वास में कभी कभार अपने ही साथ गलत कर बैठते हैं. जब तक उन्हें कुछ गलत होने का अहसास होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. बाद में उनके पास कुछ पास में बचता है तो वो है पछतावा कि काश मैंने वो सब न किया होता. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है. यहां एक महिला का शादीशुदा जीवन अच्छा नहीं चल रहा था, जिसका फायदा ज्योतिषी ने अच्छे से उठाया.

Advertisement1

महिला को ये ज्योतिषी ऑनलाइन मिला था. ज्योतिषी ने उसे गारंटी दी थी कि वो उसके शादीशुदा जीवन को संवार देगा. महिला भी उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गई. ज्योतिषी उससे पूजा-पाठ के नाम पर पैसे मांगता गया और महिला भी उसे बिना कुछ सोचे समझे पैसे देती रही. बाद में महिला ने महसूस किया कि पूजा-पाठ का तो कोई असर हुआ ही नहीं. तब जाकर महिला ने सारी बात अपने पिता को बताई. फिर उन्होंने थाने में FIR दर्ज करवाई.

जानकारी के मुताबिक, मामला कुमाऊं कॉलोनी का है. यहां रहने वाले सुरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया- साहब! मेरी बेटी के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं चल रही हैं. पति-पत्नी में विवाद होता रहता है. इस दौरान मेरी बेटी का संपर्क सोशल मीडिया के जरिए एक ज्योतिषी से हुआ. उसका नाम राजशास्त्री है. राजशास्त्री ने मेरी बेटी से कहा- मैं तुम्हारा जीवन संवार दूंगा. इसकी मैं गारंटी लेता हैं.

1.2 लाख रुपये ऐंठे

सुरेश चंद्र ने आगे बताया- मेरी बेटी भी उस ज्योतिषी की बातों में आ गई. ज्योतिषी ने मेरी बेटी से कहा कि उसे कुछ पूजा-पाठ करने होंगे, जिसके कुछ रुपये लगेंगे. बाद में पूजा होने के बाद वो पैसे वापस कर दिए जाएंगे. बेटी ने ज्योतिषी के कहने पर उसे पैसे देने शुरू कर दिए. उसने 123500 रुपये मेरी बेटी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए. कई किस्तों में यह रकम भेजी गई. बाद में मेरी बेटी को ठगी का अहसास हुआ. क्योंकि पूजा-पाठ का कोई लाभ तो नहीं हो रहा था. बल्कि ज्योतिषी रोजाना नई-नई डिमांड किए जा रहा था. तब मेरी बेटी ने कहा कि उसे कुछ नहीं करवाना. बेटी ने उससे पैसे वापस मांगे तो ज्योतिषी ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया. फिर बेटी ने मुझे पूरी बात बताई.

मामले में जांच जारी

पुलिस ने कहा- हमने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. ज्योतिषी का पता लगाया जा रहा है. उससे पूछताछ की जाएगी. मामले में आगामी जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने सलाह भी दी कि इस तरह ज्योतिषियों की बातों में न आएं.

Advertisements
Advertisement