भागलपुर : भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरियो गांव के समीप रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय बुजुर्ग पंचू मंडल की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement1
मिली जानकारी के अनुसार पंचू मंडल के घर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण उनका परिवार सड़क किनारे रह रहा था पंचू मंडल अपने मवेशियों को चारा खिला रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
हादसे में पंचू मंडल की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में पुलिस ने पंचू मंडल का शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है .
Advertisements