भागलपुर : भागलपुर में होमगार्ड जवानों के लिए जश्न और उत्साह का रहा. बिहार रक्षा वहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले महिला और पुरुष जवानों ने देशभक्ति गीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया और खुशी का इजहार किया यह खुशी इसलिए थी क्योंकि बिहार सरकार ने होमगार्ड जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है. अब तक जहां प्रति कार्य दिवस 774 रुपये मिलते थे वहीं अब इसे बढ़ाकर 1121 रुपये कर दिया गया है.
लंबे समय से यह मांग उठाई जा रही थी और सरकार के इस फैसले से जवानों की उम्मीदों को नया बल मिला है.भागलपुर संघ के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में कंबाइंड बिल्डिंग से भव्य विजय जुलूस निकाला गया.
यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष जवान शामिल हुए। देशभक्ति नारों और गीतों के बीच जुलूस समाहरणालय परिसर में जाकर संपन्न हुआ. जवानों ने कहा कि यह फैसला उनके जीवन में आर्थिक मजबूती लाने वाला है. उन्होंने इसे अपनी वर्षों पुरानी मांगों की जीत करार दिया और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं संघ के पदाधिकारियों ने भी उम्मीद जताई कि भविष्य में होमगार्ड जवानों के हित में और भी कदम उठाए जाएंगे.