रायपुर गणेश झांकी में छत्तीसगढ़ी परिधान में बप्पा, ऑपरेशन सिंदूर और राफेल की झलक

रायपुर में रात 8 बजे से गणेश झांकी निकाली गई। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया गया। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक में रुकी, फिर एक-एक कर आगे बढ़ीं।

Advertisement1

ये सभी झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक पहुंची। इस साल भी अलग-अलग थीम पर झांकी तैयार की गईं। इस दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए। कई सड़कें सुबह तक जाम रहीं।

झांकी में इस बार ऑपरेशन सिंदूर और राफेल की झलक देखने को मिली। रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान दिखाई दिया। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए। वहीं कोतवाली चौक में विवाद की स्थिति हो गई। DJ रुकवाकर झांकी आगे भेजी गई।

रायपुर नगर निगम के मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झांकियों का स्वागत किया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। क्राइम रोकने ड्रोन से निगरानी की गई। साथ ही तेज आवाज वाले DJ जब्त करने के भी निर्देश थे।

 

Advertisements
Advertisement