पत्नी से अफेयर के शक में उपसरपंच प्रतिनिधि की हत्या:रायपुर में कुल्हाड़ी से सिर और गले पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर उपसरपंच प्रतिनिधि की हत्या कर दी। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव की है।

Advertisement1

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हेमलाल मिर्चे के रूप में हुई है। वो पचेड़ा गांव के उपसरपंच प्रतिनिधि थे। घटना रात करीब 9 बजे की है। हमले में हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी से अवैध संबंध का शक

हत्या के आरोपी पवन कुमार मराठे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि पवन को हेमलाल पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था।

गुस्से में उतारा मौत के घाट

सोमवार रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में पवन ने कुल्हाड़ी से हेमलाल के सिर और गले पर हमला कर दिया। वारदात में हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की तफ्तीश जारी है।

Advertisements
Advertisement