कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवती की जान चली गई. मृतक युवती की पहचान कविता (26) के रूप में की गई है. कविता की शादी इसी महीने होने वाली थी. ये सड़क हादसा शिवमोग्गा के बाहरी इलाके डुममल्ली क्रॉस में चीनी के कारखाने के पास हुआ. कविता अपने भाई के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर एक निजी सर्जिकल अस्पताल से काम करके आ रही थी.
डुममल्ली क्रॉस में चीनी कारखाने के पास एक व्यक्ति दूसरी टीवीएस बाइक पर बहुत अधिक सामान ले आ रहा था. टीवीएस बाइक कविता की बाइक को छू गई. इससे बाइक चला रहे कविता के भाई संतोष का संतुलन बिगड़ गया. फिर वो बाइक लेकर फुटपाथ पर गिर पड़ा. कविता सड़क पर गिर गई. उसी समय एक सिटी बस पीछे से आ रही थी. वो कविता कुचलती हुई निकल गई. नतीजतन, कविता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट थी युवती
हादसे में कविता के भाई संतोष को मामूली चोटें आईं. ये हादसा सोमवार को हुआ. कविता एक निजी सर्जिकल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का काम करती थी. सोमवार को कविता का अस्पताल में आखिरी दिन था. उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. 24 सितंबर को कविता की शादी होने वाली थी और उसे अपने होने वाले पति के साथ फोटोशूट के लिए जाना था, लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
शादी के सपने सजाए थे लेकिन…
कविता ने शादी के ढेरों सपने सजाए थे, लेकिन उसके जीवन का दुखद अंत हो गया.हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा एमएलसी और अस्पताल के मालिक डॉ. धनंजय सारजी मुर्दाघर पहुंचे और मृतक युवती कविता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. भाजपा एमएलसी ने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया है.