सड़क पर आया ‘जंगल का राजा’, घंटों तक लेटा रहा, लोगों ने कैमरे में कैद किया ये अद्भुत नजारा!

पन्ना : पन्ना टाइगर रिजर्व का जंगल वैसे तो हमेशा ही सैलानियों और राहगीरों के लिए रोमांचक साबित होता है, लेकिन सुबह का नजारा वहां से गुजर रहे लोगों को जिंदगीभर याद रहेगा.रिजर्व क्षेत्र के अंदर से गुजरने वाली एक सड़क पर अचानक एक विशाल बाघ आकर आराम से बैठ गया.कुछ देर तक वह सड़क पर ही लेटा रहा, मानो धूप सेंक रहा हो.इस दृश्य को देख वहां से गुजर रहे लोग थम गए और अपने मोबाइल कैमरों में इस अद्भुत पल को कैद करने लगे।

Advertisement1

सड़क बनी जंगल का हिस्सा

घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की है, जहां अक्सर जंगली जानवरों की हलचल बनी रहती है लेकिन सड़क पर इस तरह बाघ का आराम फरमाना कम ही देखने को मिलता है.बाघ का यह नजारा देखकर राहगीर पहले तो सहम गए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वह पूरी तरह शांत है और किसी पर हमला नहीं कर रहा, तो धीरे-धीरे सबके चेहरे पर रोमांच साफ झलकने लगा.

पर्यटकों के लिए यादगार लम्हा

रिजर्व में घूमने आए कुछ पर्यटकों ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे रोमांचकारी क्षण था.उन्होंने कहा कि किताबों और टीवी पर तो कई बार बाघ देखे, लेकिन इस तरह बिल्कुल पास से जंगल के राजा को आराम फरमाते हुए देखना अविस्मरणीय अनुभव है.

वन विभाग की अपील

इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौकों पर वाहन से बाहर बिल्कुल न निकलें और न ही बाघ के बहुत करीब जाने की कोशिश करें.विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ सामान्य परिस्थितियों में शांत रहता है, लेकिन अगर उसे खतरा महसूस हुआ तो वह आक्रामक हो सकता है.इसलिए दूरी बनाए रखना ही सुरक्षित है.

बाघों की बढ़ती संख्या का संकेत

जानकारों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है और वे अब रिजर्व के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से देखे जा सकते हैं. बाघ का सड़क पर आकर बैठना इस क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता का भी प्रमाण है.

राहगीरों के लिए यह नजारा जहां डर और रोमांच दोनों लेकर आया, वहीं यह साबित करता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व आज भी बाघों का सुरक्षित और पसंदीदा घर बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement